शेयर मंथन में खोजें

संकटग्रस्त स्विस बैंक क्रेडिट सुइस की मदद को आगे आया यूबीएस बैंक

अमेरिका से शुरू हुआ बैंकिंग संकट ने ब्रिटेन के बाद स्विट्जरलैंड के 166 साल पुराने क्रेडिट सुइस बैंक (Credit Suisse) को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। क्रेडिट सुइस की मदद के लिए स्थानीय वित्तीय संस्थान यूबीएस (UBS) ने हाथ बढ़ाया है और दो अरब डॉलर की पूँजी से क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करने पर सहमत हो गया है।

स्थानीय अखबारों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक यूबीएस ने क्रेडिट सुइस को दो अरब डॉलर में खरीदने पर सहमति व्यक्त की थी, इसके साथी ज्यूरिख स्थित ऋणदाता ने एक अरब डॉलर की पूर्व पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। क्रेडिट सुइस के शेयरधारकों को प्रति शेयर 0.50 स्विस फ्रैंक ($ 0.54) मिलेंगे। पिछले हफ्ते शेयर बाजार पर भारी गिरावट का सामना करने के बाद, क्रेडिट सुइस के शेयर की कीमत शुक्रवार को 1.86 स्विस फ्रैंक पर बंद हुई, जिसमें बैंक का मूल्य 8.7 अरब डॉलर से अधिक था।

स्थानीय स्रोतों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस पैमाने के विलय में आम तौर पर महीनों का समय लगेगा, जिसमें बैंक के सभी या कुछ हिस्सों का अधिग्रहण शामिल है। इससे निवेशकों की बेचैनी बढ़ रही है। स्विस नियमों के तहत यूबीएस को आमतौर पर छह सप्ताह से अधिक समय तक शेयरधारकों से परामर्श करना होगा, लेकिन यह परामर्श अवधि और शेयरधारक वोट को छोड़ने के लिए आपातकालीन उपायों का उपयोग कर सकता है। स्थानीय मीडिया में इसे सदी का सबसे बड़ा विलय कहा जा रहा है। हालाँकि इससे जुड़े घटनाक्रम पर स्विट्जरलैंड के प्रमुख केंद्रीय बैंक स्विस नेश्नल बैंक, क्रेडिट सुइस और स्विस वित्तीय निगरानी संस्था फिनमा की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं आयी है।

(शेयर मंथन, 20 मार्च 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"