शेयर मंथन में खोजें

कल्याण ज्वेलर्स में 2.3% हिस्सेदारी बेचकर वारबर्ग ने 257 करोड़ रुपये जुटाए

निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) ने कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India) में ब्लॉक सौदों के जरिए 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। शेयर बाजारों के आँकड़ों के अनुसार वारबर्ग पिंकस कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट (Highdell Investment) ने 110 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.33 करोड़ शेयर बेचे और 257 करोड़ रुपये जुटाए। 

शेयर बिक्री के बाद त्रिशूर के स्वर्ण रिटेलर में वारबर्ग की हिस्सेदारी 26.36 प्रतिशत से घटकर 24.06 प्रतिशत रह गई है। दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी के आय की उम्मीदों से चूकने के बाद कंपनी के शेयरों में इस साल 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में तेज उछाल और हाल के महीनों में माँग में तेजी से कंपनी बेहतर स्थिति में है।

एचएसबीसी ने पिछले महीने एक नोट में कहा था कि सोने की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण दिसंबर में माँग सुस्त रही, लेकिन जनवरी में इसमें सुधार हुआ, जिससे माँग में नरमी की चिंता दूर हो जाएगी। सोने की कीमत पर प्रतिस्पर्धी तीव्रता उच्च बनी हुई है, लेकिन प्रबंधन को उम्मीद है कि प्रतिस्पर्धा अंततः शांत हो जाएगी, जिससे मार्जिन का समर्थन करना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म ने कीमत का लक्ष्य 150 रुपये तय किया है, जिसका मतलब है मौजूदा स्तर से 28 फीसदी ऊपर।

एचएसबीसी ने कहा कि कल्याण ज्वेलर्स की 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 138 स्टोरों में अखिल भारतीय स्तर पर मौजूदगी है। यह एक सशक्त और मजबूत राष्ट्रीय ब्रांड है। साथ ही इस क्षेत्र बदलाव करने और संगठित बनाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। कंपनी के शेयर वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने आम सहमति आय अनुमान के लगभग 20 गुना पर कारोबार करते हैं।

(शेयर मंथन, 29 मार्च 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"