शेयर मंथन में खोजें

जिंदल स्टेनलेस इंडोनेशियाई कंपनी में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा

जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) निकेल की आपूर्ति को सुरक्षित करने के मकसद से इंडोनेशिया स्थित न्यू याकिंग (New Yaking) में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। निकल स्टेनलेस स्टील के उत्पादन में एक प्रमुख घटक है।

यह सौदा 15.7 करोड़ डॉलर में किया गया था। इस सौदे में इंडोनेशिया के हलमहेरा द्वीप समूह में निकल पिग आयरन सुविधा का निर्माण और संचालन शामिल है। कंपनी के अनुसार, दो साल के भीतर चालू होने वाले संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 200,000 मीट्रिक टन तक होगी।

यह निवेश ऐसे समय में आया है जब भारत में निकेल अयस्क की कमी है। 29 लाख टन इस्पात उत्पादन के लिए कुल 1,25,000 टन निकेल की जरूरत है। आवश्यकता में से 15-16% निकेल पिग आयरन के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। इस अधिग्रहण के साथ, कंपनी को अपनी निकल पिग आयरन की जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद है। यह वैश्विक स्तर पर निकल भंडार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किसी भारतीय कंपनी द्वारा की गई पहली रणनीतिक साझेदारी है।

जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सहयोग से हितधारकों के लिए मूल्य बढ़ेगा क्योंकि जेएसएल ने अपने एसएस संचालन के लिए कच्चे माल की सुरक्षा बनाने के लिए निकेल आपूर्ति में हिस्सेदारी हासिल की है। इस अधिग्रहण से जेएसएल को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा।

(शेयर मंथन, 29 मार्च 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"