सिंगापुर की टेमासेक (Temasek) समर्थित शीरेस हेल्थकेयर इंडिया (Sheares Healthcare India) ने रंजन पई के नेतृत्व वाले मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (Manipal Health Enterprises) में अतिरिक्त 41% हिस्सेदारी खरीदने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। लेनदेन के बाद मणिपाल समूह के पास मणिपाल अस्पताल की करीब 30% हिस्सेदारी होगी, जबकि शीयर्स के पास 18% हिस्सेदारी रहेगी।
हाल में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाये जा रहे थे कि टेमासेक एक प्रस्तावित लेनदेन में प्रमोटर परिवार और अन्य निवेशकों टीपीजी और एनआईआईएफ से हिस्सेदारी खरीदकर अस्पताल श्रृंखला में नियंत्रक हिस्सेदारी लेना चाहता था, जिससे मणिपाल हॉस्पिटल्स का मूल्य 40,000 करोड़ रुपये से 42,000 करोड़ रुपये के बीच होगा। पिछले दिनों दोनों पक्षों के बीच सौदे पर हस्ताक्षर किये गये थे।
प्रमुख वैश्विक वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधन फर्म टीपीजी, जिसने पहली बार 2015 में टीपीजी एशिया VI के माध्यम से मणिपाल हॉस्पिटल्स में निवेश किया था, पूरी तरह से बाहर निकल जाएगी, लेकिन अपने नए एशिया फंड, टीपीजी एशिया VIII के माध्यम से 11% का ब्याज रखेगी।
हेल्थकेयर चेन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) मणिपाल हॉस्पिटल्स से अपनी हिस्सेदारी से बाहर निकल जाएगा। एलेग्रो कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने इस लेनदेन पर वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया। मणिपाल समूह के अध्यक्ष डॉ रंजन पई ने कहा, स्वास्थ्य सेवा में निवेश के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति संवेदनशीलता की जरूर होती है।
मणिपाल हॉस्पिटल्स के अलावा, शीरेस इंडिया कोलकाता स्थित अस्पताल श्रृंखला मेडिका सिनर्जी में बहुमत हिस्सेदारी के साथ एक निवेशक भी है। इसके अलावा टेमासेक की मेदांता हॉस्पिटल्स की संचालक ग्लोबल हेल्थ में भी करीब 16% हिस्सेदारी है।
(शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2023)