फैबइंडिया (Fabindia) ने राजेश्वरी श्रीनिवासन को अप्रैल 2023 से अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। श्रीनिवासन विनय सिंह की जगह लेंगी, जिन्होंने सात साल तक एमडी और सीईओ के रूप में कंपनी का नेतृत्व किया है।
सिंह फैबइंडिया बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहेंगे। आने वाले सीईओ के पास एफएमसीजी, रिटेल, लग्जरी और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। फैबइंडिया में शामिल होने से पहले, उन्होंने टाटा समूह की कंपनियों में कार्यकारी भूमिकाएं निभाईं, जिनमें रैलिस इंडिया, टाटा कंज्यूमर, इंडियन होटल्स और टाइटन कंपनी शामिल हैं। वह भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) की पूर्व छात्रा हैं और एक चेवनिंग स्कॉलर भी हैं।
फैबइंडिया के प्रबंध निदेशक विलियम बिसेल ने कहा कि फैबइंडिया परिवार श्रीनिवासन का स्वागत करता है और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कंपनी का कारोबार सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा और हमारे हितधारकों और शेयरधारकों के लिए सकारात्मक प्रभाव पैदा करेगा। इस साल की शुरुआत में फैबइंडिया ने बाजार की कठिन परिस्थितियों के बीच 4,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की अपनी योजना वापस ले ली थी।
अपने टिकाऊ और पारंपरिक भारतीय परिधानों के लिए लोकप्रिय 62 वर्षीय कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में सार्वजनिक होने पर विचार कर सकती है और कई वैश्विक ईएसजी केंद्रित फंडों ने निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है। कंपनी की ओर से इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2023)