शेयर मंथन में खोजें

मई में देश के विनिर्माण क्षेत्र में विकास 31 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचा

भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधि में मई में विस्तार जारी रहा, एस एंड पी ग्लोबल परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 31 महीने के उच्च स्तर 58.7 पर आ गया, जो अप्रैल में 57.2 था। यह जानकारी गुरुवार (1 जून) को जारी आँकड़ों से पता मिली है। विनिर्माण सूचकांक अब लगातार 22 महीने 50 के प्रमुख स्तर से ऊपर रहा है। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना गतिविधियों में वृद्धि को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का सूचकांक संकुचन का संकेत है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत के विनिर्माण पीएमआई ने मई में उत्साहजनक विकास दिखाया, जिससे इस क्षेत्र के लिए एक विशेष रूप से सकारात्मक तस्वीर सामने आई। एसएंडपी ग्लोबल ने एक बयान में कहा, माँग की स्थिति ने उल्लेखनीय मजबूती का प्रदर्शन किया, जिसमें कारखाने के ऑर्डर जनवरी 2021 के बाद से सबसे तेज गति से बढ़ रहे हैं। बिक्री में इस वृद्धि ने उत्पादन, रोजगार और खरीद की मात्रा में मजबूत वृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया। आपूर्ति-श्रृंखला की स्थिति में और सुधार के साथ, कंपनियों ने इनपुट इन्वेंट्री में रिकॉर्ड संचय का उल्लेख किया।

एजेंसी ने कहा कि मई में निर्यात बढ़ने से कुल नए ऑर्डर मिलने के साथ कंपनियों ने छह महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय बिक्री में सबसे तेज विस्तार दर्ज किया। निर्माताओं ने बढ़ते नए ऑर्डर और अनुकूल बाजार स्थितियों के बीच उत्पादन बढ़ाया। एसएंडपी ग्लोबल ने कहा कि उत्पादन में वृद्धि 28 महीनों में सबसे तेज थी। नए व्यवसाय ने माल उत्पादकों की क्षमता पर दबाव डाला, जबकि बैकलॉग संचय की दर सात महीनों में सबसे तेज थी।

इसमें कहा गया है कि क्षमता दबाव ने रोजगार सृजन को समर्थन दिया और रोजगार वृद्धि की दर बढ़कर छह महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गई। औसत लागत बोझ मध्यम दर से बढ़ा, जो दीर्घकालिक औसत से काफी नीचे था, जबकि मई में बिक्री कीमतें तेज दर से बढ़ीं। एजेंसी ने कहा कि इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि और सहायक माँग वातावरण के बीच मुद्रास्फीति की दर एक साल के उच्च स्तर पर पहुँच गई।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की सहायक निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, 'आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और कच्चे माल की वैश्विक माँग में नरमी से मई में कच्चे माल की कीमतों में मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने में मदद मिली, लेकिन मांग बढ़ने और पहले लागत बोझ को वहन करने से बिक्री शुल्क में मजबूती आई।

(शेयर मंथन 01 जून 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"