शेयर मंथन में खोजें

खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर दो साल के निचले स्तर 4.25% पर

खाद्य और ईंधन उत्पादों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 25 महीने के निचले स्तर 4.25% पर आ गई। यह लगातार चौथा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आई है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने रिजर्व बैंक के छह फीसदी से नीचे बनी हुई है।

सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 4.7% और मई 2022 में 7.04% थी। अप्रैल 2021 के बाद से खुदरा मुद्रास्फीति 4.25% पर सबसे कम है, जब यह 4.23% थी। खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति मई में 2.91% रही जो अप्रैल के 3.84% से कम है। सीपीआई में फूड बास्केट की हिस्सेदारी करीब आधी है।

ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति अप्रैल के 5.52% से घटकर 4.64% पर आ गई। मई के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति का आँकड़ा उम्मीद से ज्‍यादा नीचे चला गया। फिर भी, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में खाद्य मुद्रास्फीति पर मानसून के कमजोर रहने के संभावित प्रभाव को लेकर चिंता बनी हुई है।

इकरा (ICRA) की मुख्य अर्थशास्त्री और शोध एवं आउटरीच प्रमुख अदिति नायर ने कहा कि खाद्य तेलों को छोड़कर अधिकतर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में शुरुआती तेजी के कारण जून 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मामूली रूप से बढ़कर 4.5 से 4.7% पर पहुँच सकती है। नायर ने कहा कि इकरा को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वित्त वर्ष 2024 तक इस पर रोक लगाने में कामयाब होगा और अगली कुछ नीतिगत बैठकों में इस रुख में कोई बदलाव नहीं होगा।

बार्कलेज, एमडी और ईएम एशिया (एक्स-चाइना) इकोनॉमिक्स के प्रमुख, राहुल बाजोरिया ने कहा कि उच्च आधार और ऊर्जा लागत में कुछ क्रमिक कमी को देखते हुए मुद्रास्फीति मई में और कम हो गई। आरबीआई आने वाले महीनों में मुख्य मुद्रास्फीति के बने रहने और खाद्य कीमतों पर अल नीनो के प्रभाव पर नजर रख सकता है। मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से 'तेल और वसा' और सब्जियों की अगुवाई में खाद्य पदार्थों से प्रेरित थी, जहाँ मुद्रास्फीति में क्रमशः 16% और 8.18% की गिरावट आई थी।

हालाँकि, अनाज और दालों की मुद्रास्फीति बढ़कर क्रमश: 12.65 प्रतिशत और 6.56% पर पहुँच गई। विशेषज्ञों ने कहा कि मानसून का पूर्वानुमान और प्रदर्शन खाद्य मुद्रास्फीति में भविष्य के उतार-चढ़ाव का संकेत देगा, और इस संदर्भ में दालें अधिक कमजोर होंगी।

(शेयर मंथन, 12 जून 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"