Utkarsh Small Finance Bank का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering) बुधवार (12 जुलाई) को खुलेगा। सेंको गोल्ड के बाद इस महीने लॉन्च होने वाली यह दूसरी पेशकश होगी। पब्लिक इश्यू के लिए बोली 14 जुलाई को बंद होगी।
स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 23-25 रुपये प्रति शेयर तय किया है। अपनी पेशकश से बैंक की 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है, जिसमें केवल नया निर्गम हिस्सा शामिल है। उत्कर्ष लघु वित्त बैंक निर्गम व्यय के अलावा अपनी भविष्य की पूँजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने टियर -1 पूँजी आधार को बढ़ाने के लिए शुद्ध निर्गम आय का उपयोग करेगा।
निवेशक कम से कम 600 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उसके बाद 600 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। इस तरह सार्वजनिक निर्गम में खुदरा निवेशकों का न्यूनतम निवेश एक लॉट के लिए 15,000 रुपये और 13 लॉट के लिए अधिकतम निवेश 1.95 लाख रुपये होगा।
2-10 लाख रुपये की पूँजी वाले हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल (गैर-संस्थागत निवेशक) 14 लॉट के लिए न्यूनतम 2.1 लाख रुपये का निवेश करेंगे और उनका अधिकतम निवेश 66 लॉट के लिए 9.9 लाख रुपये होगा, जबकि 10 लाख रुपये की न्यूनतम पूँजी वाले उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति 67 लॉट के लिए न्यूनतम 10.05 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। निर्गम आकार का 75% तक योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए और शेष 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
वित्त वर्ष 2023 में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा राशि पिछले वर्ष की तुलना में 36% बढ़कर 13,710 करोड़ रुपये, संवितरण 37.5% बढ़कर 12,443 करोड़ रुपये और सकल ऋण पोर्टफोलियो 31.3% बढ़कर 13,957 करोड़ रुपये होने के साथ अच्छी वित्तीय स्थिति दर्ज की है। वित्त वर्ष 2023 में कुल जमा में इसकी खुदरा सावधि जमा का हिस्सा 40.66% था।
बैंक के शेयर सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 21 जुलाई आ जाएँगे। असफल निवेशकों के बैंक खातों में रिफंड 20 जुलाई तक जमा कर दिया जाएगा।
(शेयर मंथन, 11 जुलाई 2023)