बुनियादी ढाँचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro Ltd) ने शुक्रवार (21 जुलाई) को एक अलग फाइलिंग में बताया कि उसकी निर्माण इकाई, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National High-Speed Rail Corporation Limited) से 135.45 किलोमीटर लंबे एमएएचएसआर -सी 3 पैकेज के निर्माण के लिए 'मेगा' अनुबंध मिला है।
यह प्रतिष्ठित मुंबई अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना का हिस्सा है। एमएएचएसआर -सी 3 पैकेज के दायरे में पुलों, स्टेशनों, प्रमुख नदी पुलों, डिपो, सुरंगों, पृथ्वी संरचनाओं, स्टेशनों और अन्य सहायक कार्यों का निर्माण शामिल है।
इसके अलावा उसने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें शेयरों की पुनर्खरीद और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विशेष लाभांश के भुगतान के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। लार्सन एंड टुब्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन प्रस्तावों पर कंपनी के निदेशक मंडल की 25 जुलाई को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा।
लगभग 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना, जिसे एमएएचएसआर बुलेट ट्रेन परियोजना भी कहा जाता है, महाराष्ट्र राज्य में 155.76 किमी, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में 4.3 किमी और गुजरात राज्य में 348.04 किमी को कवर करेगी। एलऐंडटी ने अनुबंध के वित्तीय मूल्य का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उसके वर्गीकरण के अनुसार, एक मेगा ऑर्डर 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।
बंबई शेयर बाजार में एलएंडटी का शेयर करीब चार प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,594.40 रुपये पर पहुँच गया। कंपनी का शेयर 3.88% की बढ़त के साथ 2,586.25 रुपये पर बंद हुआ। एलऐंडटी का निदेशक मंडल 25 जुलाई को 2023-24 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देने पर विचार करेगा।
(शेयर मंथन, 21 जुलाई 2023)