शेयर मंथन में खोजें

अंतिम दिन 97.11 गुना सबस्क्राइब हुआ Aeroflex Industries का आईपीओ

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के 351 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए आवेदन का गुरुवार (24 अगस्त) को अंतिम दिन था। अंतिम दिन भी कंपनी के सार्वजनिक निर्गम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे 97.11 गुना अभिदान मिला।

निवेशकों ने 2.32 करोड़ के ऑफर साइज के मुकाबले 225.46 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई। कंपनी को इस मामले में अपने उद्योग में अगुवा होने का लाभ मिल सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि बेहतर वित्तीय प्रदर्शन और ऋण-इक्विटी अनुपात में सुधार से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स ने अपने लिए निर्धारित हिस्से का 126.13 गुना खरीदा, जो आईपीओ का 15% है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) जिनके पास आईपीओ का 50% हिस्सा था, उन्होंने अपने कोटे का 194.73 गुना बोली लगाई थी। खुदरा निवेशकों ने अपने आवंटित कोटे का 34.41 गुना सब्सक्राइब किया। 35% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखे गए हैं।

एयरोफ्लेक्स की प्रमोटर सैट इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को करीब 5 लाख शेयर आवंटित किए गए हैं। इस हिस्से को 28.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 22 अगस्त को खुली थी जिसमें प्रवर्तक सैट इंडस्ट्रीज द्वारा 162 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 189 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। बोली के दूसरे दिन इसे 21.1 गुना अभिदान मिला।

मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ के माध्यम से 351 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने 102-108 रुपये के मूल्य बैंड पर खुदरा निवेशकों को पेशकश की थी। कंपनी 32 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान और 84 करोड़ रुपये की कार्यशील पूँजी जरूरतों को पूरा करने के लिए नई निर्गम राशि का उपयोग करेगी। शेष धन का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात अकार्बनिक अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।

(शेयर मंथन, 24 अगस्त 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"