अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक फंड (आईएमएफ) के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद भारत 7% की दर से आगे बढ़ता रहेगा। आईएमएफ ने 2025 के लिए वैश्विक वृद्धि का अनुमान घटा दिया है, लेकिन भारत का जीडीपी अनुमान 7% पर कायम रखा है।
अपनी ताजा रिपोर्ट में आईएमएफ ने 2025 और 2026 के लिए भारत के लिए विकास के अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन वैश्विक बढ़त का अनुमान घटाया है। इससे पहले संस्था ने इसी साल जुलाई में अनुमान जारी किया था।
भारत के लिए अनुमान
आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश 2025 में भी 7% की दर से विकास करेगा। लेकिन 2026 में इसमें 0.50% की गिरावट आ सकती है और ये 6.5% पर रह सकती है। वहीं, लंबी अवधि के लिए आईएमएफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2030 में भारत की जीडीपी 6.5% की दर से बढ़ेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान दबी हुई माँग का असर अब खत्म हो रहा है। महँगाई पर आईएमएफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में देश में औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महँगाई दर 4.4% पर रह सकती है, जबकि 2026 में इसमें मामूली गिरावट आ सकती है। वित्त वर्ष 2026 में महँगाई दर घटकर 4.1% पर आ सकती है।
वैश्विक वृद्धि का अनुमान
आईएमएफ ने साल 2024 के लिए वैश्विक वृद्धि के अनुमान को 3.2% पर कायम रखा है। आईएमएफ के मुताबिक 2025 में दुनिया इसी दर से बढ़ेगी, यानी 2025 में भी वैश्विक वृद्धि के 3.2% ही रहेगी। वहीं, साल 2029 में वैश्विक बढ़त के 3.1% पर रहने का अनुमान दिया है। आईएमएफ का नया अनुमान उसके जुलाई के अनुमान से न सिर्फ 0.10% कम है, बल्कि कोरोना काल से पहले के विकास से भी कम है।
विकसित अर्थव्यवस्थाओं के लिए अनुमान
इसके साथ ही साल 2024 में विकसित अर्थव्यवस्थाओं के 1.8% की दर विकास करने का अनुमान है, जो जुलाई के मुकाबले 10 आधार अंक अधिक है। वहीं, साल 2025 के लिए अनुमान को 1.8% पर स्थिर रखा गया है। साल 2024 के लिए उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि का आँकड़ा 4.2% पर स्थिर रखा गया है। हालाँकि 2025 के लिए विकास का अनुमान जुलाई के अनुमान से 10 आधार अंक नीचे यानि 4.2% रखा गया है।
आईएमएफ का अनुमान
देश जीडीपी अनुमान
भारत 7.0%
चीन 4.8%
रूस 3.6%
ब्राजील 3.0%
स्पेन 2.9%
अमेरिका 2.8%
कनाडा 1.3%
फ्रांस 1.1%
यूके 1.1%
इटली 0.7%
जापान 0.3%
(शेयर मंथन, 23 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)