बैंक एफडी निवेश का सरल और लोकप्रिय जरिया है और ज्यादातर लोग इसका सहारा लेते हैं। देश के लगभग सभी छोटे-बड़े और निजी-सार्वजनिक बैंक समय-समय पर सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। नये साल में कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है।
फेडरल बैंक
फेडरल बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। 1 साल की अवधि वाली एफडी पर फेडरल बैंक की ब्याज दरें 7% है। जबकि, सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 7.50% है। 2 साल की अवधि वाली एफडी पर बैंक की ब्याज दरें 7.65% तक हैं। साथ ही 5 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें 7.60 % तक है। वहीं 444 दिन की नयी एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.5% का ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 8% है।
आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक ने 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी लॉन्च की है। इसमें सामान्य दरों से 0.65% अधिक ब्याज मिलता है। इसके तहत 555 दिनों वाली एफडी पर 8.05%, 375 दिनों के लिए 7.9%, 444 दिनों के लिए 8% और 700 दिनों के लिए 7.85% ब्याज मिल रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
इस सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नयी एफडी योजना लॉन्च की है, जो उन्हें सुरक्षित रिटर्न के साथ कभी भी आंशिक निकासी की भी सुविधा देती है। यानी ग्राहक बिना एफडी तोड़े अपनी जरूरत के हिसाब से आंशिक पैसे निकाल सकते हैं। इस स्कीम का नाम BOB लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट है। यह लिक्विड एफडी अकाउंट न्यूनतम 5,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है। इस एफडी की अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक रखी जा सकती है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 1,000 रुपये के गुणांक में आंशिक निकासी कर सकते हैं। वहीं, 5 लाख रुपये तक की लिक्विड एफडी खोलने के 12 महीने बाद ग्राहक परिपक्वता से पहले पैसे निकालते हैं, तो इसके लिए पेनल्टी नहीं भरना होगा। लिक्विड एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर बैंक की मौजूदा टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों के अनुसार 4.25% से 7.15% तक रहेगी।
एचडीएफसी और केनरा बैंक
इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक भी सामान्य नागरिकों को 1 वर्ष की अवधि वाली एफडी पर 6.60%, 3 वर्ष और 5 वर्ष की अवधि वाले एफडी पर 7% ब्याज प्रदान करता है। केनरा बैंक सामान्य नागरिकों को 1 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष की एफडी पर क्रमशः 6.85%, 7.40% और 6.70% की दर से ब्याज प्रदान करता है।
(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)