SoftBank कर सकता है पाँच भारतीय स्टार्ट-अप में 10 करोड़ डॉलर का निवेश
जापान का प्रमुख निवेश बैंक सॉफ्टबैंक (SoftBank) पाँच भारतीय स्टार्टअप के साथ बातचीत कर रहा है। उसकी योजना इन इकाइयों में 10 करोड़ डॉलर तक का निवेश करने की है। सॉफ्टबैंक 40 से 50 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन वाले इन स्टार्ट-अप को कारोबार के अगले चरण में पहुँचाने और उन्हें यूनिकॉर्न बनने में मदद करना चाहता है। ये सभी निजी कंपनियाँ हैं जिनका मूल्य एक अरब डॉलर के आसपास है।