मेतास इन्फ्रा के शेयर लुढ़के
बुधवार को लोअर सर्किट छूने के बाद शुक्रवार के कारोबार में भी मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है। सुबह 11.36 बजे बीएसई में कंपनी के शेयर 5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट तक चले गये थे। समाचार माध्यमों में इस आशय की रिपोर्ट है कि मेतास इन्फ्रा के बहीखातों में गड़बड़ी हो सकती है। मेतास इन्फ्रा के अध्यक्ष आर सी सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है।