गुरुवार को जारी की गयी विभिन्न रिपोर्टों के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। जहाँ डॉव जोंस में 27 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी, वहीं नैस्डैक कंपोजिट में 1% से अधिक की बढ़त रही। शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है।
गुरुवार को अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में कहा गया कि बेरोजगारी का लाभ लेने के इच्छुक लोगों के नये दावों की संख्या में पिछले सप्ताह अप्रत्याशित रूप से कमी आयी है, हालांकि इस लाभ को हासिल करने के इच्छुक लोगों के कुल दावों की संख्या पिछले 26 सालों के उच्चतम स्तर पर चली गयी। अमेरिका की दिग्गज रिटेल-चेन संचालक कंपनी वाल मार्ट की दिसंबर बिक्री विश्लेषकों के अनुमान से कम रही है। साथ ही साथ कंपनी ने चौथी तिमाही की आमदनी के अपने अनुमानों को कम कर दिया है। गौरतलब है कि बेरोजगारी की बढ़ती हुई चिंताओं और इंटेल द्वारा अपने कारोबार के बारे में खराब संकेत दिये जाने के बाद बुधवार को डॉव जोंस में 245 अंकों की गिरावट आयी थी। विभिन्न चिंताओं से घिरे वॉल स्ट्रीट को उम्मीद है कि भावी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा लायी जाने वाली राहत योजना को कांग्रेस का समर्थन मिल जायेगा। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत 1.03 डॉलर गिर कर 41.60 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। कॉस्पी में करीब 1.5% की गिरावट है। निक्केई और ताइवान वेटेड में भी कमजोरी है, लेकिन यह 1% से कम है। स्ट्रेट्स टाइम्स, जकार्ता कंपोजिट, हैंग सेंग और शंघाई कंपोजिट हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी बढ़त 1% से कम है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा बुधवार को एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर के लगभग 60-65 अंक नीचे 2855-60 के आसपास चल रहा है।