फरवरी में मुंबई में घरों के रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर कमी देखने को मिली है। फरवरी महीने में घरों के रजिस्ट्रेशन में 11 फीसदी की गिरावट आई है। घरों का रजिस्ट्रेशन पिछले साल के 10,379 के मुकाबले 9,268 के स्तर पर आ गया है।
रियल एस्टेट कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि होम लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण घरों के रजिस्ट्रेशन में कमी आई है। वहीं फरवरी 2021 में 10172 घरों के रजिस्ट्रेशन हुए थे। रियल एस्टेट कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुंबई शहर के (वैसे इलाके जो बीएमसी के दायरे में आते हों) प्रॉपर्टी सेल्स रजिस्ट्रेशन फरवरी 2023 में 9,268 इकाई रही है। इन प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन से राज्य सरकार को 1084 करोड़ रुपये मिले हैं। फरवरी में जिन प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ है उसमें 82 फीसदी हउसिंग प्रॉपर्टीज हैं जबकि 18 फीसदी नॉन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं। नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि राज्य के खजाने को पहले से ज्यादा कमाई हुई है। इसकी वजह फरवरी 2023 में रजिस्टर्ड हुए प्रॉपर्टीज के औसत कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। फरवरी में रजिस्टर्ड प्रॉपर्टीज के औसत कीमत में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में रजिस्टर्ड प्रॉपर्टीज की औसत कीमत 1.9 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल फरवरी 2022 में रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी की औसत कीमत 1.18 करोड़ रुपये थी। प्रॉपर्टीज के मूल्यों में बढ़ोतरी के अलावा राज्य की कमाई में मेट्रो सेस का भी योगदान देखने को मिला है। खास बात यह है कि फरवरी महीने में औसत प्रति दिन 39 करोड़ की आय रही है जो कि पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा है।
(शेयर मंथन 28 फरवरी, 2023)