शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हांगकांग (Hong Kong) का हैंग सेंग (Hang Seng) 296 अंक चढ़ा

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहा।
आज हांगकांग (Hong Kong) के हैंग सेंग (Hang Seng) की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई। लेकिन शुरुआती कारोबार में इसकी मजबूती में कमी आयी। फिर कारोबार के मध्य में यह सूचकांक हरे निशान पर एक सीमित दायरे में रहा। हालाँकि कारोबार अंतिम घंटों में इसने बढ़त की रफ्तार पकड़ ली। आखिरकार यह सूचकांक 296 अंकों यानी 1.39% की तेजी के साथ 21,524 पर बंद हुआ। चीन (China) के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) को 1.01% और जापान (Japan) के निक्केई (Nikkei) को 0.87% का फायदा हुआ। इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता कंपोजिट (Jakarta Composite) में 0.11% और सिंगापुर (Singapore) के स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) में 0.05% की हल्की मजबूती रही। दूसरी ओर, ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) को 0.80% और दक्षिण कोरिया (South Korea) के कॉस्पी (Kospi) को 0.32% का घाटा सहना पड़ा।
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में आज के कारोबार में मिला-जुला रुख दिख रहा है। भारतीय समयानुसार शाम 6:05 बजे जर्मनी (Germany) के डैक्स (DAX) में 0.07% और फ्रांस (France) के कैक 40 (CAC 40) में 0.07% की मजबूती है, जबकि ब्रिटेन (United Kingdom) के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 0.07% की मामूली गिरावट है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"