शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में भारी उठापटक, निफ्टी 31, सेंसेक्स 168 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 125 अंक चढ़कर दोबारा 42,000 के ऊपर निकला। चौतरफा खरीदारी के बीच S&P 500 में 1% का उछाल दिखा। IT शेयरों में दमदार खरीदारी से नैस्डैक में 1.5% का उछाल देखने को मिला।

 आज फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे। यूरोप के बाजार में सुस्त कारोबार दिखा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की से ज्यादा की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह तेजी ज्यादा देर तक टिकी नहीं। दिनभर कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आरबीआई की ओर से पॉलिसी में रुख में बदलाव के ऐलान से बाजार में तेजी दिखी। बाद में बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालाकि बाद में यह तेजी टिक नहीं पाई। आखिर में बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 81,343 का निचला स्तर तो 82,319 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.21% या 168 अंक गिर कर 81,467 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,948 का निचला स्तर तो वहीं 24,982 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.12% या 31 अंक गिर कर 25,013 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 50,904 का निचला स्तर तो 51,707 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.03% या 14 अंक गिर कर 51,007 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 567 अंकों का भारी उछाल देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप में 247 अंकों का बड़ा उछाल दिखा। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 250 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 850 अंक फिसला। वहीं निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 700 अंक फिसला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 2.43%,ट्रेंट 2.22%, टाटा मोटर्स 2.10% और एसबीआई (SBI) 2.04% की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईटीसी (ITC) 3.20%, नेस्ले 2.55%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.63% और एचयूएल (HUL) 1.77% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। एमक्योर फार्मा 6.45%, इप्का लैब (IPCA LAB) 4.8%, स्ट्राइड्स फार्मा 4.26% और एरिस लाइफसाइंसेज 3.88% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स के कुछ चुनिंदा शेयरों में बड़ी तेजी देखी देखने को मिली। एक्साइड इंडस्ट्रीज 5.45%, एस्कॉर्ट्स कुबोटा 4.32%, सीमेंस 4.51% और ओरेकल फाइनेंस 3.64% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। 

वहीं खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें अरविंद स्मार्टस्पेसेज रहा जिसमें 6.08% तक की तेजी दिखी। प्रीमियर एनर्जी 6.38% तक उछला। वहीं स्पाइसजेट की ओर से सेटलमेंट के ऐलान से शेयर में 4.71% तक का उछाल दिखा। इसके अलावा दूसरी तिमाही के अपडेट के बाद सेनको गोल्ड 4% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रोकरेज हाउस की ओर से दिए गए रेटिंग का जिन शेयरों पर असर हुआ उसमें डिवीज लैब 7.98%, टोरेंट पावर 6.52%, जीआईसी (GIC) 5.58% और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC)4.30% तक चढ़ कर बंद हुए।

इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें एक्जो नोबल 10.70%, सीडीएसएल (CDSL) 8.06%, रेडिको खेतान 6.20% और राइट्स 8.24% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। 
वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखी गई उसमें बैंक ऑफ इंडिया 4.17%, एयू स्मॉल फाइनेंस 3.03%, वोडाफोन आइडिया 3.26% और फिनोलेक्स केबल्स 2.91% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन,9 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"