फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी एफएडीए (FADA) ने सितंबर में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री में 18.8% की गिरावट देखी गई है।
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 18.8% की गिरावट के साथ 2.75 इकाई दर्ज हुआ है। वहीं टू व्हीलर गाड़ियों की रिटेल बिक्री 8.51% गिर कर 12 लाख इकाई रही है। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी सितंबर में 10.45% गिरी है। सितंबर में कुल 74,324 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री हुई। वहीं थ्री-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में 0.7% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। सितंबर में थ्री-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री करीब 74,324 इकाई रही है।गाड़ियों की कुल रिटेल बिक्री में 9.26% की गिरावट देखी गई है। गाड़ियों की कुल रिटेल बिक्री 17.2 लाख इकाई के स्तर पर रही है। ट्रैक्टर्स की रिटेल बिक्री 14.7% बढ़कर 62,542 इकाई दर्ज हुई है। PV डीलर्स के पास अब तक की सबसे बड़ी इन्वेंट्री पड़ी हुई है। यह इन्वेंट्री करीब 80-85 दिनों तक की है। फाडा के मुताबिक गाड़ियों की खरीद पर छूट और ऑफर का फायदा अभी तक नहीं दिखा है। वहीं दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट की वजह कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट और पूछताछ रही है। पीवी बिक्री में आई गिरावट ग्राहकों की मांग में कमी को दर्शाता है जो एक खतरनाक संकेत है। फाडा ने ओईएम यानी ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्टर्रस से अपील की है इसे रोकने के लिए जल्द कदम उठाएं।
(शेयर मंथन, 7 अक्टूबर 2024)
Add comment