देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की दिसंबर 2012 की बिक्री 3,43,946 रही है।
कंपनी की पिछले वर्ष दिसंबर की बिक्री 3,05,690 रही थी। इस तरह बिक्री में 13% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में साल-दर-साल 13% बढ़ी है और यह बढ़ कर 2,98,350 हो गयी है। इस दौरान बजाज ऑटो की व्यवसायिक वाहनों बिक्री में साल-दर-साल 9% की वृद्धि हुई है और यह 45,596 हो गयी है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 41,991 रही है। इस दौरान कंपनी के वाहन निर्यात में 5% की बढ़ोतरी हुई है और यह दिसंबर 2011 के 1,19,708 इकाइयों के मुकाबले 1,26,016 हो गयी है।
शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर भाव में तेजी का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 2,177 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:10 बजे कंपनी का शेयर 1.45% की बढ़त के साथ 2,168 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2013)
Add comment