सुजलॉन समूह (Suzlon Group) की गुजरात परियोजना 1000 मेगावाट क्षमता को पार कर गयी है।
कंपनी की कच्छ विंड पार्क (Kutch Wind Park) परियोजना की स्थापित 1,000 मेगावाट क्षमता से ज्यादा बढ़ चुकी है। इस उपलब्धि के साथ यह देश का सबसे बड़ा विंड पार्क बन गया है।
वर्तमान में गुजरात में कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 1,500 मेगावाट से ज्यादा है।
गौरतलब है कि अगस्त 2005 में इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था। जिसमें सुजलॉन के सभी टर्बाइन मॉडल, विशेषकर आधुनिक एस9एक्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 3.29% की बढ़त के साथ यह 20.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2013)
Add comment