गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Gujarat State Fertilizers & Chemicals Ltd) ने कनाडाई कंपनी के साथ एक करार किया है।
कंपनी ने कनाडा की कैर्नैल्ट रिसोर्सेज इंक (Karnalyte Resources Inc) के साथ मिलकर कनाडा में लंबी अवधि तक पोटाश (Potash) की आपूर्ति बनाये रखने के लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ पोटाश परियोजना में 60 मिलियन डॉलर का निवेश करेंगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 3.26% के नुकसान के साथ यह 69.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2013)
Add comment