एशियन पेंट्स ने अपने रजिस्ट्रार शेयरप्रो सर्विस (इंडिया) (Sharepro service India) को फर्जी अकाउंट बना कर शेयर और डिविडेंड बेचने का मामला सामना आने पर बर्खास्त कर दिया है।
एशियन पेंट्स ने शेयरप्रो के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करायी है। अपनी शिकायत में कंपनी ने कहा है कि फर्जी कागजात की मदद से शेयरप्रो ने अपने ही कर्मचारियों के जाली डिमैट, बैंक और ट्रेडिंग अकाउंट बनाये और शेयर व डिविडेंड हस्तांतरित कर दिये।
कंपनी ने शेयरप्रो के एमडी जीआर राव की गिरफ्तारी की माँग की है। कंपनी ने एफआईआर में ये भी कहा है कि रेखा पारेख नाम की महिला के 71.91 लाख रुपये के 7,330 शेयर और अमरजीत कौर अरोड़ा के 62.30 लाख रुपये के शेयर बिना उनकी अनुमति के बेच दिये गये। सिविल व सेशन कोर्ट ने जीआर राव की प्रारंभिक जमानत याचिका खारिज कर दी है।
एशियन पेंट्स के शेयर में लगभग साढ़े तीन बजे 2.85 रुपये (0.32%) की बढ़त के साथ 896.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। पिछले 52 हफ्तों में इसकी उच्चतम कीमत 924.65 रुपये रही है। (शेयर मंथन, 11 मार्च, 2016)
Add comment