एसएमएस फार्मास्यूटिकल्स (SMS Pharmaceuticals) के निदेशक मंडल की आज बुधवार को बैठक हुई।
निदेशक मंडल की बैठक में एसएमएस फार्मास्यूटिकल्स के साथी कंपनियों से अलगाव का फैसला लिया गया। साथ ही इन कंपनियों को 20 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट गारंटी देने का भी निर्णय लिया गया।
बीएसई में एसएमएस फार्मास्यूटिकल्स का शेयर मंगलवार को 84.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बुधवार को गिरावट के साथ 83.95 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे तक यह लाल रेखा के नीचे रहा और फिर इसमें बढ़त का दौर शुरू हुआ। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 91.75 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 3.65 रुपये (4.34%) की मजबूती के साथ 87.70 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2016)
Add comment