टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने आयरलैंड के पहले अंतरराष्ट्रीय चैनल आइरिश टीवी के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता अमेरिका में रह रहे 4 करोड़ आइरिश निवासियों तक सीधे इस नेटवर्क की सामग्री को पहुँचाने के लिए किया है। साथ ही कंपनी निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय विस्तार करने और अन्य क्षेत्रों के लिए योजना बना रही है।
बीएसई में कल सोमवार को टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 0.47% की गिरावट के साथ 402.35 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 414.80 रुपये और निचला स्तर 397.20 रुपये रहा। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 15 अप्रैल 2015 को 504.90 रुपये और निचला स्तर 29 फरवरी 2016 को 325.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2016)
Add comment