वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में वेदांत का लाभ 45.07% घट कर 10,281.38 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 18,718.13 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि इस अवधि में कंपनी की आय 17,804.56 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.25% घट कर 15,979.28 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 7.41% की वृद्धि हुयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 3.1% घट कर 14,070.17 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल कंपनी का कुल खर्च 14,529.04 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का लाभ 11,373.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 85.32% घट कर 6,136.97 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर कंपनी की आय 14.39% घट कर 64,433.55 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आय 73,709.50 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में वेदांत के शेयर गुरुवार 100 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 100.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.16 बजे कंपनी के शेयर 4.15 रुपये या 4.15% की बढ़त के साथ 104.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment