टाटा पावर के सामरिक इंजीनियरिंग डिवीजन को बीएसएफ से ठोका मिला है।
कंपनी को यह ठेका राजक टीबीसी डीएन-1 की आपूर्ति के लिए मिला है। राजक टीबीसी डीएन- 1 को भारत में डिजाइन विक्सित किया गया है और इसका उत्पादन की बंगलुरु स्थित टाटा पावर एसईडीएस ऑपट्रोनिक्स से किया गया है। बीएसई में टाटा पावर के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 71 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे कंपनी के शेयर 2.90 रुपये या 4.13% की बढ़त के साथ 73.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन 03 मई 2016)
Add comment