वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में क्युपिड (Cupid) का लाभ 262% बढ़ कर 4.61 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1.27 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 13.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 40% बढ़ कर 18.24 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 7.70 करोड़ रुपये के मुकाबले 107% बढ़ कर 15.93 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में कंपनी की आय 39% बढ़ कर 62.80 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 45.14 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में क्युपिड का शेयर बुधवार के 288.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 293.70 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर अपने खुलने के स्तर में बिना बदलाव के 1.98% की बढ़त के साथ 293.70 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)
Add comment