ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Taj GVK Hotels & Resorts) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 0.37 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय में 5.83 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इस बीच कंपनी की आय भी 68.62 करोड़ रुपये से बढ़ कर 77.27 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 में 8.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के अंत में कंपनी 19.7 करोड़ रुपये के घाटे में थी।
बीएसई में ताज जीवीके होटल्स का शेयर शुक्रवार के 77.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 79.90 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.15 रुपये (6.68%) की बढ़त के साथ 82.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)
Add comment