वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स (एमएचआरआई) का लाभ 207.96% बढ़ कर 32.09 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 10.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 203.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.55% बढ़ कर 253.99 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का शुद्ध लाभ 79.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 49.11% बढ़ कर 117.34 करोड़ रुपये हो गया है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 19.71% बढ़ कर 951.53 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 794.85 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में महिंद्रा हॉलिडेज के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 430 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.42 बजे कंपनी के शेयर 8.75 रुपये या 2.08% की बढ़त के साथ 429.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment