कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स को अपने निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी 23,50,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की वापस खरीद के लिए मिली है। कंपनी प्रति 1,000 रुपये वाले इन शेयरों को नकद प्रति शेयर 4,800 रुपये में अधिकतम 1,128 करोड़ रुपये में खरीदेगी, जो कि कंपनी की कुल पर्ण चुकता इक्विटी शेयर पूँजी का 25% हिस्सा है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर शुक्रवार को 6.15 रुपये या 2.00% की मजबूती के साथ 313.35 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार में कंपनी के शेयर में मजबूती का रुख देखने को मिला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कोल इंडिया का शेयर 447.25 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर जाने के साथ ही 272.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2016)
Add comment