खबरों के अनुसार टाटा स्टील (Tata Steel) ने ओडिशा में अपने कलिंगनगर संयंत्र में तेजी से उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए कंपनी ने कलिंगनगर संयंत्र में पहले ही प्रति वर्ष 3 मिलियन टन वाले पहले फेज की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा प्रति वर्ष 3 मिलियन टन वाला परियोजना का दूसरा फेज भी इसमें शामिल किया जायेगा। दरअसल वैश्विक बाजार में इस्पात उद्योग की कीमतों में अस्थिरता होने के कारण कंपनी ने यह लक्ष्य रखा है।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार के 325.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 324.00 रुपये पर खुला है। कमजोरी के साथ खुलने के बावजूद टाटा स्टील के शेयर में आज बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। करीब सवा 11 बजे यह 3.10 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 328.60 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 364.15 रुपये और निचला स्तर 200.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment