बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में मंगलवार सुबह से ही तेजी है।
कंपनी ने बीएसई को सूचना दी है कि पैन-अफ्रीकी टेलीकॉम समूह की कंपनी लिक्विड टेलीकॉम ने दक्षिण अफ्रीका में टाटा कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी नियोटेल को खरीदन ने के लिए समझौता किया है। कंपनी 2,900 करोड़ रुपये में यह साझौता किया है। लिक्विड टेलीकॉम दक्षिण अफ्रीका की रॉयल बफोकेंग होल्डिंग्स के साथ साझेदारी करेगी रॉयल बफोकेंग होल्डिंग्स नियोटेल में 30% की हिस्सेदारी खरीदेगी। बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर सोमवार के 449.60 रुपये के बंद स्तर के मुकबाले आज मंगलवार को बढ़त के साथ 478 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.09 बजे कंपनी के शेयर 21.30 रुपये या 4.74% की 470.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
Add comment