गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
ब्रेक्जिट से आये संकट में हुई कमी के बाद आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 259.33 अंक या 0.97% चढ़ कर 26,999.72 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 27,069.23 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 26,872.59 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 83.75 अंक (1.02%) की बढ़त के साथ 8,287.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,308.15 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,242.10 रहा। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भी बाजार को सहारा मिला। आज के कारोबार में रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, बैंकिंग, औद्योगिक और उपभोक्ता विवेकाधीन माल और सेवाओं के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और केवल आईटी सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुआ।
बाजार में तेजी के बीच छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.26% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.94% की मजबूती आयी। निफ्टी मिडकैप 100 1.06% और निफ्टी स्मॉल 100 1.26% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 3.38%, एनटीपीसी में 3.17%, ऐक्सिस बैंक में 3.11%, टाटा मोटर्स में 2.72%, टाटा स्टील में 2.70% और भारती एयरटेल में 2.34% की मजबूती दिखी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 1.00% और इन्फोसिस में 0.49% की गिरावट आयी। निफ्टी 51 के शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान जबकि सिर्फ 7 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि सेंसेक्स के 28 शेयर हरे और केवल 2 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment