रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ शेयरधारक समझौता किया है।
कंपनी ने बैंक साथ यह समझौता एक भुगतान बैंक की स्थापना के लिए किया है। इस समझौते में 70% इक्विटी योगदान के साथ रिलायंस एक प्रमोटर और 30% इक्विटी योगदान के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साझे उद्यम का सहयोगी रहेगा।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार के 973.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 978.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 15.35 रुपये या 1.58% की बढ़त के साथ 989.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,089.50 रुपये और निचला स्तर 819.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment