लगातार छठे कारोबारी सत्र में सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
हालाँकि बाजार में दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ी गिरावट देखने को मिली। अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 133.85 अंक (0.49%) की तेजी के साथ 27,278.76 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 27,385.66 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,251.06 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 42.35 अंक (0.51%) की मजबूती के साथ 8,370.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,398.45 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,364.70 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.01% गिर कर 15.5775 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आज सिर्फ एफएमसीजी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण बाजार को गति मिली।
तेजी के इस मौहाल में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.01% की मजबूती दिखी। निफ्टी मिड 100 0.86% और निफ्टी स्मॉल 100 1.55% बढ़ कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 4.23%, ओएजीसी 3.43%, आईसीआईसीआई बैंक 2.97%, टाटा मोटर्स 2.40%, कोल इंडिया में 2.37% और एलटी 1.59% की मजबूती आयी। दूसरी ओर आईटीसी में 2.97%, डॉ.रेड्डीज में 1.21%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.71%, बजाज ऑटो में 0.68%, एनटीपीसी में 0.45% और एशियन पेंट्स में 0.28% गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 32 हरे शेयर निशान पर रहे, जबकि बाकी 19 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment