आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सीआईबीआईएल में 6% हिस्सेदारी बेच दी है।
बैंक ने मुनाफे में गिरावट के कारण सीआईबीआईएल में यह हिस्सेदारी बेची है। आज बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर हरे निशान पर है, मगर इसमें गिरावट का रुख है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सोमवार के 247.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 250.40 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे यह 0.30 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 247.85 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में इसने 321.00 रुपये के उच्च स्तर को छुआ है, जबकि समान अवधि में यह 180.80 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment