दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी को खत्म करते हुए बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
निराशाजनक आये व्यापक आर्थिक आंकड़ों, कच्चे तेल के भाव में गिरावट और प्रॉफिट बुकिंग से बाजार में दबाव देखने को मिला। दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 7.04 अंक (0.03%) की मामूली बढ़त के साथ 27,815.18 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 27,928.76 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,752.14 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.55 अंक (0.02%) की हल्की गिरावट के साथ 8,519.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,550.25 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,493.5 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 3.67% ऊपर 15.3250 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। दूसरी ओर मेटल, ऑयल ऐंड गैस और उर्जा शेयर बढ़ कर बंद हुए। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार हरे निशान पर बंद हुए और यूरोपीय बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये 9 पैसे ऊपर चल रहा है।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में ज्यादा बिकवाली दिखी। बीएसई मिडकैप 0.55% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.82% की गिरावट दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 1.40% नीचे बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 4.47%, गेल में 3.09%, ओएनजीसी में 3.01%, कोल इंडिया में 2.00%, इन्फोसिस में 1.46% और टीसीएस में 1.21% की मजबूती आयी। दूसरी ओर पावर ग्रिड में 2.85%, ल्युपिन में 1.38%, एलटी में 1.20%, मारुति में 1.14%, एशियन पेंट्स में 0.90% और टाटा मोटर्स में 0.88% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 34 शेयर लाल और 17 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment