गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार के बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। कमजोर खुलने के बाद अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 126.93 अंक (0.46%) की बढ़त के साथ 27,942.11 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 27,967.77 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,763.15 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 45.50 अंक (0.53%) की मजबूती के साथ 8,565 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,571.40 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,500.70 रहा। निफ्टी आज 11 अगस्त 2015 के बाद पहली बार 8550 के स्तर के ऊपर बंद हुआ है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.86% ऊपर 15.6100 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और टेलीकॉम शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। दूसरी ओर आज आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.54% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.73% की मजबूती दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.56% और निफ्टी स्मॉल 100 1.25% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 2.72%, मारुति में 2.44%, एसबीआई में 2.00%, पावर ग्रिड में 1.82%, गेल में 1.45% और टाटा मोटर्स में 1.20% की मजबूती आयी। दूसरी ओर ओएनजीसी में 1.53%, इन्फोसिस में 1.45%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.26%, सन फार्मा में 1.05%, सिप्ला में 0.84% और डॉ.रेड्डीज में 0.84% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 39 शेयर हरे और 1 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)
Add comment