आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के साथ ही अधिक डेटा टैरिफ देने की घोषणा की है।
खबरों के अनुसार कंपनी 2जी, 3जी और 4जी इंटरनेट पैक पर 45% अधिक डेटा देगी। आइडिया सेल्युलर अब 3 दिन वाले 17 रुपये के 2जी पैक पर 75 के बजाय 110 एमबी और 3 दिन ही दिन वाले 22 रुपये के 3जी और 4जी पैक पर 65 की जगह 90 एमबी डेटा देगी।
बीएसई में शुक्रवार को आइडिया सेल्युलर का शेयर 3.55 रुपये या 3.30% की बढ़त के साथ 111.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आइडिया सेल्युलर का शेयर 186.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 96.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment