एक्जो नोबेल ने नयी इकाई की स्थापना की है।
कंपनी ने मुंबई में नयी पाउडर कोटिंग्स संयंत्र शुरू किया है। कंपनी ने इस संयंत्र में 63.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस संयंत्र के स्थापना के साथ कंपनी क्षमता क्षेत्र में बढ़ जाएगी। बीएसई में एक्ज़ो नोबेल के शेयर सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 1,640 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,649.25 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,630 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.51 बजे कंपनी के शेयर 9.85 रुपये या 0.60% की कमजोरी के साथ 1,631.95 रुपये पर चल रहा है। 29 जुलाई 2016 को यह शेयर 1,704.90 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 1,204 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment