अगस्त 2015 की तुलना में अगस्त 2016 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के उत्पादन में बढ़त हुई है।
कंपनी के वाहनों के कुल उत्पादन में 3.23% की बढ़त हुई है। अगस्त 2015 में 1,23,979 इकाई वाहनों के उत्पादन के मुकाबले अगस्त 2016 में कंपनी ने 1,27,991 इकाई वाहनों का उत्पादन किया है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार के 5,158.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 5,190.10 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 112.95 रुपये या 2.19% की बढ़त के साथ 5,271.45 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 5,274.45 रुपये और निचला स्तर 3,202.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
Add comment