टाटा पावर (Tata Power) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसकी सहायक कंपनी टाटा पावर इंटरनेशनल ने एक सदस्यता समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता रिसर्जेंट पावर वेंचर्स में निवेश करने के लिए किया है। कंपनी इसमें आईसीआईसीआई, सीडीपीक्यू, केआईए तथा एसजीआरएफ के साथ मिलकर 85 करोड़ रु. का निवेश करेगी, जिसमें टाटा पावर इंटरनेशनल की हिस्सेदारी 26% तक होगी।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा पावर का शेयर 0.40 रुपये या 0.52% की कमजोरी के साथ 77.10 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 80.35 रुपये और निचला स्तर 55.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment