विप्रो ने इजराइल स्थित इनसाइट्स साइबर इंटेलिजेंस के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने यह साझेदारी अपने थ्रेट इंटेलिजेंस सुविधा के विस्तार करने के लिए किया है। इनसाइट्स साइबर थ्रेट इंटेलिजेंस प्लेटफार्म विकसित किया है जो अग्रिम चेतावनी और संभावित साइबर हमलों और सुधारात्मक कार्रवाई के बारे में अनुकूलित अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। बीएसई में विप्रो के शेयर सोमवार को 0.65 रुपये या 0.14% की बढ़त के साथ 481.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 483.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 473.05 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2016)
Add comment