एनआईआईटी (NIIT) ने बीएसई को एक पुरस्कार मिलने की जानकारी दी है।
कंपनी को यह पुरस्कार ``इंडो-अमेरिकन एज्युकेशन समिट 2016'' में ``एज्युकेशनल टेक्नोलॉजी'' के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मगर बावजूद इसके आज कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में एनआईआईटी का शेयर गुरुवार के 104.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 105.25 रुपये पर खुला और 105.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.70 रुपये या 4.52% की गिरावट के साथ 99.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 107.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 66.60 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment