भारत रसायन (Bharat Rasayan) के शेयर में आज 20% की उछाल आयी है।
इसके साथ ही कंपनी का शेयर अपने 52 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। दरअसल कंपनी के तिमाही लाभ में 76.8% और आमदनी में 45.3% की बढ़त हुई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ 8.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 14.5 करो़ड़ रुपये और आमदनी 114.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 167 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में भारत रसायन का शेयर सोमवार के 1,485.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज जोरदार मजबूती के साथ 1,600.10 रुपये पर खुला और 1,782.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया, जो इसका 52 हफ्तों का शिखर है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 297.00 रुपये या 20.00% की मजबूती के साथ 1,782.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment