रैमको सिस्टम्स को निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल की आवंटन समिति ने बैठक में 10 रुपये की दर से कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2008 के तहत 5,248 इक्विटी शेयर, कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2009-प्लान ए के तहत 4,045 इक्विटी शेयर, कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2009-प्लान बी के यह 11,379 इक्विटी शेयर, कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2013 के तहत 13,028 इक्विटी शेयर और कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2014 के तहत 2,500 इक्विटी शेयर का आवंटन किया है। इसके साथ ही कंपनी का चुकता शेयर पूंजी बढ़ गयी है। बीएसई में रैमको सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार को 1.65 रुपये या 0.35% की कमोजरी के साथ 468.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 475.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 466.20 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2016)
Add comment