खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोटक महिन्द्रा बैंक, ग्रासिम, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान कॉपर और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
कोटक महिन्द्रा बैंक : बैंक ने सूचित किया इसने अपनी आधार दर में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज : कंपनी ने 10 रुपये प्रति के शेयरों को 2 रुपये प्रति के 5 शेयरों में उपविभाजित किया।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज : कलकत्ता उच्च न्यायालय तथा कर्नाटका उच्च न्यायालय ने कंपनी के डेली ब्रेड सेगमेंट को कंपनी से विघटन करने की मंजूरी दी है।
इंडियन बैंक : इंडियन बैंक ने 5 अक्तूबर के प्रभाव से अपनी एमसीएलआर में संशोधन कर दिया है।
हिंदुस्तान कॉपर : कंपनी ने भरूच, गुजरात स्थित इकाई को शुरू कर दिया है।
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज : डिरेक्टोरेट एन्फोर्समेंट, मुंबई ने एचडीएफसी बैंक को कंपनी के करंट अकाउंट में 30.27 करोड़ रुपये सिक्योर कर जमा-उधार करने की छूट दी है।
फिलिप्स कार्बन : फिलिप्स कार्बन के निदेशक मंडल ने कंपनी और उसकी सहायक कंपनी गुडलक डेलकॉम के बीच की एकीकरण योजना को मंजूरी दी।
सनटेक रियल्टी : सनटेक रियल्टी के निदेशक मंडल ने एडवेईथ इन्फ्राप्रोक्ट्स और सतगुरु कॉर्पोरेट सर्विसेज के साथ की एकीकरण योजना को मान्य किया।
इंडसइंड बैंक : इंडसइंड बैंक ने 10 रुपये प्रति के 32,340 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया है।
यूपीएल : यूपीएल ने कहा है कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, यूपीएल कॉर्पोरेशन ने 50 करोड़ डॉलर मूल्य के असुरक्षित नोट्स का मूल्य निर्धारण किया है, जिनकी वार्षिक दर 3.25% है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment