जुबिलेंट लाइफ साइंसेज ने 50 करोड़ रुपये जुटाये है।
कंपनी ने 50 करोड़ रुपये वाणिज्यिक पत्रों को जारी कर यह राशि जुटायी है। इन पत्रों की परिपक्वता तिथि 20 दिसंबर 2016 है। इक्रा ने वाणिज्यिक पत्र को आईएनडी ए1+ रेटिंग दी है। बीएसई में जुबिलेंट लाइप साइंसेज के शेयर शुक्रवार को 647 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 654 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 640 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी के शेयर 4 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 647.05 रुपये पर बंद हुआ। 3 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 676.10 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 20 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 272.50 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2016)
Add comment