तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद से दिव्यशक्ति ग्रेनाइट के शेयर में गिरावट है।
कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में 35.94% की गिरावट आयी है और यह 2.21 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल 3.45 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 19.95 करोड़ रुपये से 49.97% बढ़ कर 29.92 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 14.91 करोड़ रुपये से 75.31% बढ़ कर 26.14 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में दिव्यशक्ति ग्रेनाइट के शेयर आज सोमवार को गिरावट के साथ 147 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 151 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 141.55 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयर 4 रुपये या 2.68% की कमजोरी के साथ 145 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment